
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर पंजाब को एक सुरक्षित राज्य बनाने के लिए शुरू किए गए अभियान के दौरान महत्वपूर्ण खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए, काउंटर इंटेलिजेंस (CIA) अमृतसर ने पाकिस्तान से जुड़े एक अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और उसके पांच गुर्गों को छह आधुनिक पिस्तौलों के साथ गिरफ्तार किया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान जगरूप सिंह निवासी धुन (तरनतारन), नवदीप सिंह निवासी पट्टी लोहियां (तरनतारन), अर्शदीप सिंह निवासी शालीवाल (अमृतसर), गुरलाल सिंह निवासी राजोके (तरनतारन) और जोबन सिंह निवासी पट्टी माना की (तरनतारन) के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी जगरूप सिंह और नवदीप सिंह आदतन अपराधी हैं और उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट और NDPS एक्ट से संबंधित मामले दर्ज हैं।
DGP ने बताया कि CI अमृतसर की टीमों को तरनतारन और अमृतसर ज़िलों के अंतर्गत आने वाले भारत-पाक सीमावर्ती इलाकों से हथियारों की खेप आने की विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली थी।
इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीमों ने अमृतसर-भिक्खीविंड रोड पर पंजवाड़ बस स्टॉप के पास पाँच से ज़्यादा लोगों को रोका, जब वे (आरोपी) उन गैंगस्टरों का इंतज़ार कर रहे थे जिन्हें यह खेप पहुँचाई जानी थी। DGP ने बताया कि कार्रवाई के दौरान, उक्त आरोपियों के कब्ज़े से अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।



