
रक्षाबंधन का त्यौहार आ रहा है। इस बार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन 9 अगस्त को है। ऐसे में चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) ने रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया है।
9 अगस्त को महिलाएं ट्राइसिटी में सीटीयू की किसी भी बस में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। आदेश के अनुसार, महिलाएं सीटीयू की बसों में ट्राइसिटी में कहीं भी बिना कोई किराया दिए यात्रा कर सकेंगी।
यूटी प्रशासन की मंजूरी के बाद सीटीयू ने बुधवार को यह आदेश जारी किया। साथ ही, सीटीयू की एसी बसों में रक्षाबंधन के दिन महिलाओं से कोई किराया नहीं लिया जाएगा।
हालांकि, ट्राइसिटी के बाहर चलने वाली लंबी दूरी की बसों में टिकट लिया जाएगा। इन बसों में यात्रा मुफ्त नहीं होगी।
कई राज्य रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा का तोहफा देते हैं। सीटीयू भी पिछले कई सालों से ऐसा करता आ रहा है। इस बार भी महिलाओं को यह सुविधा दी गई है। सीटीयू ने सभी ड्राइवरों और कंडक्टरों को इस आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि हरियाणा सरकार ने भी रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का आदेश जारी किया है। हरियाणा में रोडवेज बसों में महिलाएं 8 अगस्त दोपहर 12 बजे से 9 अगस्त रात 12 बजे तक मुफ्त यात्रा की सुविधा का लाभ उठा सकेंगी।