
सिद्धू मूसेवाला की हत्या को आज तीन साल हो गए हैं। आज सिद्धू मूसेवाला की पुण्यतिथि पर सिद्धू को याद करने वाले सिद्धू मूसेवाला के गाँव मूसा पहुँच रहे थे।
इस मौके पर सिद्धू की माँ चरण कौर ने एक बेहद भावुक पोस्ट शेयर की है जिसमें सिद्धू की माँ ने याद करते हुए लिखा है, “शुभ, कभी तुम तीन दिन के, कभी तीन महीने के, तो कभी तीन साल के होते थे। हमारी ज़िंदगी में तुम्हारी मौजूदगी ने हमें हर मुश्किल से लड़ने की ताकत दी। हमने तुम्हारा चेहरा देखकर और मुस्कुराकर हर मुश्किल को पार किया है। लेकिन आज तुम्हारी तस्वीर से बात किए तीन साल बीत गए हैं, और जो लोग तुम्हारे इंसाफ का इंतज़ार कर रहे थे, इन तीन सालों में जब भी इंसाफ की उम्मीद की किरण दिखी, वो बुरी तरह टूट गई। इन तीन सालों में हमारे केस से जुड़ी बेहद आपत्तिजनक गतिविधियाँ इंटरनेट पर बड़े पैमाने पर की गईं, जिन पर सख्त कार्रवाई की उम्मीद भी बेकार रही। बेटा, लेकिन फिर भी हम कभी नहीं डगमगाए, हम अपने हक के लिए आवाज़ उठाते रहेंगे।”
आपको बता दें कि मशहूर पंजाबी गायक शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में अंधाधुंध गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।
सिद्धू बिना सुरक्षा के काले रंग की थार कार में अपने घर से निकले थे। जवाहरके गाँव में बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और 30 से ज़्यादा गोलियां चलाईं, जिनमें से 19 गोलियां सिद्धू को लगीं।
लॉरेंस गैंग ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली थी। इसके बाद अब तक पुलिस इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस और गोल्डी बरार समेत कुल 36 लोगों को नामजद करते हुए चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। 30 से ज़्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य आरोपी अभी भी सज़ा से दूर हैं। सिद्धू के परिवार और प्रशंसक अभी भी न्याय का इंतज़ार कर रहे हैं।
आज (29 मई) सिद्धू मूसेवाला की तीसरी पुण्यतिथि है। इन तीन सालों में सिद्धू के घर उनके छोटे भाई का जन्म हुआ है। पिता ने राजनीति में आने और चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं, सिद्धू की मौत के बाद उनके 8 गाने भी रिलीज़ हो चुके हैं। अंग्रेजी गायक स्टीफन डॉन ने तो एआई का इस्तेमाल करके मूसवाला बनाया और अपने गाने में भी इसका इस्तेमाल किया। उन्होंने अपने नाम का इस्तेमाल करके गाने का प्रचार भी किया।