
पंजाब सरकार बोर्ड कक्षाओं में टॉप करने वाले छात्रों को व्यावसायिक यात्रा पर ले जाएगी। यह पूरी यात्रा हवाई मार्ग से होगी। इस दौरान उन्हें किसी ऐतिहासिक शहर में ले जाया जाएगा। ताकि उन्हें कुछ सीखने को मिले।
इस दौरान होने वाला खर्च पंजाब सरकार वहन करेगी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज चंडीगढ़ में 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को सम्मानित करते हुए मंच से यह बात कही।
उन्होंने शिक्षा मंत्री से कहा कि अब हमारे पास बजट है। इसलिए इस दिशा में कदम उठाएँ। इस दौरान राज्य के टॉपर्स के अलावा ज़िले के टॉपर्स को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर दो हवाई जहाज़ भी बुक करने पड़ें, तो कोई दिक्कत नहीं है।
उन्होंने यह भी कहा कि आगामी मानसून सत्र में सभी टॉपर्स को विधानसभा देखने का अवसर दिया जाएगा। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने कहा कि नीले, हरे और लाल कार्ड से हालात नहीं सुधरेंगे, अच्छी शिक्षा ही हमारे राज्य का भविष्य बदलेगी।
मीडिया के एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों को सिर्फ़ पढ़ाने के लिए कहा जाएगा। आने वाले दिनों में जनगणना होनी है। ऐसे में वह विभाग को पहले ही लिख देंगे कि शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाएंगे।
बता दें कि इस बार 10वीं का रिजल्ट 95.60% रहा है, जबकि 12वीं का रिजल्ट 91% रहा है। इस दौरान सभी टॉपर्स को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।