
तरनतारन जिले के गाँव भरोवाल से एक बच्चे के रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है। जिससे बच्चे के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, ग्रामीण बच्चे की सलामती की दुआ कर रहे हैं।
बच्चे की माँ मनविंदर कौर ने बताया कि उसका 10 वर्षीय बेटा गुरमनदीप सिंह कल शाम करीब 3 बजे दोस्तों के साथ खेलने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा।
बच्चे की माँ के अनुसार, जब उसके साथ खेलने गए बच्चों से गुरमनदीप के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि वह फतेहाबाद के पास बहने वाली नहर में नहाने गया था, लेकिन गुरमनदीप नहर से बाहर नहीं आया।
बच्चे की माँ के अनुसार, उन्होंने इसकी सूचना पुलिस चौकी फतेहाबाद को दी। बच्चे की माँ के अनुसार, पुलिस और ग्रामीण बच्चे को ढूँढने में परिवार की मदद कर रहे हैं। लेकिन अभी तक बच्चे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। लापता बच्चा दो बहनों का इकलौता भाई है और उसके पिता दलबीर सिंह की भी कुछ समय पहले मृत्यु हो गई थी।