
फिरोजपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में सीमा पार से नशीले पदार्थों की तस्करी की कोशिश नाकाम कर दी है। खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 15.775 किलो हेरोइन बरामद की है।
पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को बताया कि फिरोजपुर पुलिस ने सीमा पार से नशीले पदार्थों की तस्करी की कोशिश नाकाम कर दी है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15 किलो से ज़्यादा हेरोइन बरामद की है। डीजीपी ने X पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी।
इस मामले में पुलिस ने हबीबवाला फिरोजपुर निवासी सोनू सिंह को गिरफ्तार किया है। उसके पास से हेरोइन भी बरामद की गई है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि सप्लाई नेटवर्क का पता लगाया जा सके।