
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पंजाब के दौरे पर हैं। राहुल गांधी आज यानी 15 सितंबर को सुबह करीब 9:30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पहुँचे। यहाँ से वह घोनेवाल गाँव पहुँचे। राहुल गांधी बाढ़ प्रभावित लोगों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याएँ सुन रहे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले घोनेवाल गाँव में बाँध टूट गया था। जिससे फसलों के साथ-साथ घर भी जलमग्न हो गए थे।
इस मौके पर राहुल गांधी के साथ पंजाब कांग्रेस विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा भी मौजूद हैं। इसके बाद राहुल गांधी गुरदासपुर और पठानकोट भी जाएँगे।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पंजाब के 23 जिलों के 2 हज़ार 97 गाँव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। लगभग 1 लाख 91 हज़ार 926 हेक्टेयर में फसलें पानी में डूब गई हैं और 15 जिलों में 52 लोगों की मौत हो गई है।