श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पुरब मनाने के लिए पाकिस्तान जाने वाले जत्थे को भारत सरकार ने वीज़ा देने से किया इनकार
हर साल, सिखों के प्रथम गुरु, श्री गुरु नानक देव जी की जयंती मनाने के लिए भारत से गुरुद्वारा जन्मस्थान श्री ननकाना साहिब के लिए एक जत्था रवाना होता है।

हर साल, सिखों के प्रथम गुरु, श्री गुरु नानक देव जी की जयंती मनाने के लिए भारत से गुरुद्वारा जन्मस्थान श्री ननकाना साहिब के लिए एक जत्था रवाना होता है। श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब सहित विभिन्न गुरुद्वारों में जाते हैं। लेकिन इस बार, गुरु श्री गुरु नानक देव जी की जयंती मनाने के लिए पाकिस्तान जाने वाले जत्थे को वीज़ा देने से इनकार कर दिया गया है।
भारत सरकार ने इस बार तीर्थयात्रियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए राष्ट्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी पत्र में कहा है कि दोनों देशों के बीच तनाव और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इस बार श्री गुरु नानक देव जी के जन्मस्थान गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब, गुरुद्वारा जन्म स्थान श्री गुरु रामदास जी चूना मंडी लाहौर, गुरुद्वारा शहीदी स्थान श्री गुरु अर्जन देव जी, गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब हसन अब्दाल रावलपिंडी, गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब करतारपुर साहिब नरोवाल, गुरुद्वारा सच्चा सौदा चुरकाना और गुरुद्वारा रोड़ी साहिब फर्रुखाबाद जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती।