
अमृतसर देहात पुलिस ने तीन किलो हेरोइन, दो पिस्तौल और 100 ज़िंदा कारतूसों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। थाना रमदास की पुलिस और सीआईए स्टाफ़ के संयुक्त अभियान के दौरान एक बड़े ड्रग तस्कर को गिरफ़्तार किया गया है। गिरफ़्तार युवक की पहचान गुरदीप सिंह के रूप में हुई है।
एसपी देहात आदित्य वारियर ने मीडिया को बताया कि गुरदीप सिंह पिछले कुछ समय से पाकिस्तानी तस्कर बिट्टू चाचा के संपर्क में था और अब तक उससे दो बड़ी खेपें भारत मँगवा चुका है। पुलिस जाँच में यह भी पता चला है कि उसने ये पिस्तौलें अवान गाँव के पास से ली थीं। सीमा पार से ड्रोन के ज़रिए ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई की जाती थी। गिरफ़्तार आरोपी के हवाला नेटवर्क से जुड़े होने की भी जाँच की जा रही है। उसे माननीय अदालत में पेश करके रिमांड लिया जाएगा ताकि आगे की पूछताछ में उसके पूरे नेटवर्क और असली मास्टरमाइंड की पहचान हो सके।