
नई दिल्ली, 5 अक्टूबर: आम आदमी पार्टी ने राजिंदर गुप्ता को अपना राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया है। आम आदमी पार्टी की संसदीय मामलों की समिति ने डॉ. राजिंदर गुप्ता को पंजाब से राज्यसभा भेजने का फैसला किया है।
पार्टी के संगठन सचिव डॉ. संदीप पाठक ने नई दिल्ली स्थित राजीव शुक्ला लेन स्थित पार्टी मुख्यालय से जारी एक पत्र में बताया कि श्री गुप्ता राज्यसभा के लिए आप के उम्मीदवार होंगे। श्री गुप्ता के अपने पिछले पदों से इस्तीफा देने के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें राज्यसभा भेजा जा सकता है।