
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद पूरा देश शोक में है और इसके बाद पहले एयर इंडिया के एक विमान की थाईलैंड में इमरजेंसी लैंडिंग हुई और अब पंजाब के पठानकोट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि वायुसेना के एक अपाचे हेलीकॉप्टर की शुक्रवार को पठानकोट में इमरजेंसी लैंडिंग हुई।
हेलीकॉप्टर ने पठानकोट एयरबेस से उड़ान भरी थी। जैसे ही यह हलेड़ा गाँव पहुँचा, इसमें तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद पायलट ने इसे एक खेत में उतार दिया।
सूचना मिलते ही सेना और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुँच गए। हेलीकॉप्टर में सवार जवान सुरक्षित हैं। किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। सेना ने आसपास के इलाके को सील कर दिया है। लोगों को हेलीकॉप्टर के पास जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।