
गुरदासपुर में एटीएम चोरी के मामले में पुलिस ने सेना के एक हवलदार समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि आरोपियों ने यूट्यूब से ATM तोड़ने की तकनीक सीखी थी और एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से उपकरण मंगवाए थे।
जानकारी के अनुसार, SP गुरप्रीत सिंह सहोता ने बताया कि आरोपी हवलदार 14 जट्ट रेजिमेंट में तैनात है। इसके साथ ही उसका साथी हीरा मसीह तिबड़ी छावनी में प्राइवेट नौकरी करता है और गोल्डी सोरियन बांगर का रहने वाला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन तीनों ने जनवरी में दो एटीएम तोड़ने की कोशिश की थी।
6 जनवरी को डेयरी वाल दरोगा गाँव में SBI के ATM को और 7 जनवरी को दीनानगर के भटोआ गाँव में पीएनबी के ATM को निशाना बनाया गया था।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से एक गैस सिलेंडर, कटर और एक बाइक बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने यह तकनीक यूट्यूब से सीखी थी और फिर उन पर इस घटना का आरोप लगाया गया।