
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 10 लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सीएम मान ने बताया कि 10 लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा योजना कल यानी 23 सितंबर से शुरू होगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पंजीकरण तरनतारन और बरनाला से शुरू होगा। पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड या पासपोर्ट की कॉपी होना अनिवार्य होगा।