
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों की गिरदावरी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि अब कई जगहों से पानी उतर गया है। लगभग 2300 गाँवों और वार्डों में सफाई अभियान चलाया जाएगा। सरकार हर गाँव में जेसीबी और मज़दूरों की व्यवस्था करेगी।
सीएम मान ने कहा कि मैं केंद्र से भीख नहीं माँग रहा, मैं पंजाब का हक़ माँग रहा हूँ। मैं कोई विशेष फंड नहीं माँग रहा। जीएसटी का फंड दे दो। हमारे आरडीएफ का फंड दे दो। विधानसभा में एक्ट भी पास हो गया है, लेकिन फिर भी हमारे हक़ रोके जा रहे हैं। मान ने कहा कि पैसों की कमी से मुझे कोई नहीं डरा सकता। हमने पंजाब को कई सुविधाएँ दी हैं। मैंने कभी नहीं कहा कि खजाना खाली है, नीयत साफ़ होनी चाहिए, खजाना भरा रहे। हमने लोगों को मुफ़्त बिजली दी है। किसानों के खेतों तक पानी पहुँच रहा है। सरकार किसी भी गरीब के हक़ का हनन नहीं करती। पंजाब में सबसे ज़रूरी स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक सही ढंग से चल रहे हैं। पंजाब हमेशा देश के साथ खड़ा रहा है, लेकिन अब देश को भी पंजाब के साथ खड़ा होना चाहिए।
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि दो दिन बाद सरकार 550 एम्बुलेंस तैयार कर लेगी। अब तक 713 गाँवों के लगभग ढाई लाख पशु बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। उन्हें बीमारियों से बचाने के लिए अभियान शुरू किया जा रहा है। हर गाँव में पशु चिकित्सक तैनात किए जाएँगे। पशुओं से संबंधित सफ़ाई की तारीख़ 30 सितंबर होगी।