
गुरदासपुर के दोरांगला कस्बे में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के 400 छात्र बाढ़ के पानी में फँस गए हैं। रावी नदी का पानी किनारों को पार करके लगभग नौ किलोमीटर की दूरी तक पहुँच गया है। पानी तेज़ी से कलानौर की ओर बढ़ रहा है, जिससे आस-पास के सभी गाँव जलमग्न हो रहे हैं।
इस मार्ग में जवाहर नवोदय विद्यालय और कई अन्य गाँव भी आते हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय में लगभग पाँच फीट पानी भरा हुआ है।
प्रधानाचार्य नरेश कुमार से फ़ोन पर हुई बातचीत के अनुसार, स्कूल में विभिन्न कक्षाओं के कुल 400 छात्र फँसे हुए हैं जो छात्रावास में रह रहे थे। इसके साथ ही स्कूल के 40 शिक्षक और कर्मचारी और वह स्वयं भी स्कूल में फँसे हुए हैं। प्रशासन से मदद की अपील की गई है। प्रशासन छात्रों को निकाल रहा है।
रावी नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गाँव जलमग्न
रावी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने और धुस्सी बाँध के कई जगहों पर टूटने से गाँवों में पानी भर गया है। गेहलड़ी 66 केवी सबस्टेशन भी पानी की चपेट में आ गया, जिसके बाद उसे बंद कर दिया गया है। बिजली आपूर्ति बंद होने से लोगों की मुश्किलें दोगुनी हो गई हैं।
जिला प्रशासन ने आसपास के गाँवों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है क्योंकि रावी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इसी तरह, ब्यास नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है। जिसके कारण धुस्सी के दूसरी तरफ स्थित श्री हरगोबिंदपुर, टांडा, फत्ता, कुल्ला, गंडूवाल और रारा मंड के घरों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं।