
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा है कि सतलुज नदी के किनारों को मज़बूत करने के लिए किए जा रहे प्रयासों से स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है और लोगों को घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है। वह आज राहत कार्यों का जायज़ा लेने अपने विधानसभा क्षेत्र के हरियावाल गाँव पहुँचे, जहाँ उन्होंने अधिकारियों को तटबंधों को मज़बूत करने के काम में और तेज़ी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि नदी के किनारों को जंबो बैगों से मजबूत किया जा रहा है और इस कार्य में प्रशासन के साथ-साथ युवाओं, समाजसेवी संस्थाओं, संत महात्माओं और ग्रामीणों का भी भरपूर योगदान है। बैंस ने कहा कि क्षेत्र के किसी भी निवासी को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
एक बड़ी राहत भरी खबर साझा करते हुए उन्होंने बताया कि भाखड़ा बांध का जलस्तर कल 1679.05 फीट था जो अब घटकर 1678.66 फीट हो गया है, यानी लगभग आधा फीट कम हो गया है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों तक मौसम सुहावना रहने की संभावना है और बारिश में भी कमी आने की उम्मीद है, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
मंत्री ने कहा कि पिछले कई दिनों से वे स्वयं मैदान पर मौजूद हैं और राहत एवं बचाव कार्यों में तेज़ी लाने के लिए कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक टीमों के साथ काम कर रहे हैं। ईश्वर की कृपा से अभी तक किसी की जान नहीं गई है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं पर किसी का नियंत्रण नहीं है, लेकिन संयुक्त प्रयासों से नुकसान को कम किया जा सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि इस कठिन समय में बाबा जी, धार्मिक हस्तियों, पंच-सरपंच, युवा मंडल और महिलाओं का भी बड़ा योगदान रहा है। खासकर युवाओं की भूमिका सराहनीय है।
बैंस ने कहा कि लोगों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 87279-62441 जारी किया गया है, जहाँ हर ज़रूरतमंद व्यक्ति अपनी समस्या साझा कर सकता है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले दो-तीन दिनों में हालात अनुकूल हो जाएँगे और हम सब मिलकर ईश्वर का धन्यवाद करेंगे।