
अबू धाबी में रहने वाले 29 वर्षीय भारतीय अनिल कुमार बोले ने यूएई लॉटरी में पहला इनाम जीता है। अनिल ने 23वें ‘लकी डे ड्रॉ’ में हिस्सा लिया और 10 करोड़ दिरहम (करीब 240 करोड़ रुपये) का जैकपॉट जीता।
यूएई लॉटरी के इतिहास में यह पहली बार है जब इतना बड़ा इनाम जीता गया है। लॉटरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अनिल का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी स्वर्णिम जीत का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं।
अनिल कुमार ने बताया कि उन्होंने “ईज़ी पिक” के ज़रिए लॉटरी टिकट चुना था। उन्होंने कहा, “मैंने कोई तरकीब नहीं अपनाई, मैंने अपनी माँ के जन्मदिन का आखिरी नंबर चुना… और वही मेरा लकी नंबर बन गया।” उन्होंने बताया कि जब उन्हें अपनी जीत की खबर मिली, तो उन्हें कुछ देर तक यकीन ही नहीं हुआ।



