
जग्गू भगवानपुरिया को आज बटाला कोर्ट में पेश किया गया है। उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। कल रात जग्गू को असम जेल से पंजाब लाया गया था और पुलिस ने रिमांड की मांग की थी। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं और जग्गू भगवानपुरिया को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
बता दें कि जग्गू ने एनकाउंटर की आशंका जताते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जग्गू को प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब लाया गया था, पंजाब पुलिस उसे कल रात 1 बजे प्रोडक्शन वारंट पर असम से अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लेकर गई और आज जग्गू को बड़े पुलिस काफिले के साथ कोर्ट में पेश किया गया।
गौरतलब है कि जग्गू के खिलाफ पंजाब और अन्य राज्यों में 128 से ज़्यादा मामले दर्ज हैं। उत्तर भारत में सबसे बड़ा हथियार नेटवर्क जग्गू ने ही खड़ा किया था। उसने नशीले पदार्थों की तस्करी से खूब पैसा कमाया और जबरन वसूली उसका पेशा था। जग्गू भगवानपुरिया ने 3 अगस्त 2021 को पंजाब के प्रसिद्ध गैंगस्टर राणा कंदोवालिया की अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी थी और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शूटर को हथियार और वाहन उपलब्ध कराए थे।



