
दुनिया में अक्सर लोग गरीबी के चलते अमीर बनने का आसान तरीका अपनाते हैं और अमीर बनने का सबसे आसान तरीका लॉटरी है, लेकिन कई बार ये तरीका पैसे की बर्बादी का ज़रिया बनकर रह जाता है, लेकिन कई बार ये छोटा सा तीर सही जगह लग जाता है और लॉटरी जीतने वाले की किस्मत चमक जाती है। आपको बता दें कि ऐसी ही किस्मत पंजाब के नूरपुरबेदी के एक परिवार पर चमकी है।
जानकारी के मुताबिक, इस परिवार की लोहड़ी बंपर में 10 करोड़ की लॉटरी निकली है। नूरपुरबेदी के गाँव बड़वा के हरबिंदर सिंह उस समय बहुत खुश हुए जब उन्हें पता चला कि उनकी 10 करोड़ की लॉटरी निकली है।
आपको बता दें कि हरबिंदर सिंह दुबई में कुली का काम करते थे और किन्हीं कारणों से कुछ समय पहले ही पंजाब लौटे थे। अभी कुछ दिन पहले ही लोहड़ी से पहले उन्होंने रोपड़ के अशोका लॉटरी स्टॉल से 500-500 रुपये के दो लॉटरी टिकट खरीदे थे।
इस पर हरभिंदर सिंह और उनके बेटे दविंदर सिंह ने कहा कि वे इस पैसे से कोई अच्छा कारोबार शुरू करेंगे और बचे हुए पैसों से जरूरतमंदों की मदद करेंगे।