
राज्य के किसानों के लिए बड़ी खबर। पंजाब की वर्तमान सरकार ने वर्ष 2024-25 के पेराई सत्र के लिए गन्ना भुगतान हेतु 679.37 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। यह घोषणा पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने की। गन्ने की खरीद दर 401 रुपये प्रति क्विंटल प्रस्तावित की गई है, जो देश के सभी राज्यों से अधिक है।
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि राज्य की 9 सहकारी चीनी मिलों द्वारा इस सत्र के दौरान कुल 194.66 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की गई है। इस भुगतान से राज्य भर के 18,771 गन्ना उत्पादक किसान लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने बताया कि 401 रुपये प्रति क्विंटल की भुगतान दर पर किसानों का कुल बकाया 779.86 करोड़ रुपये बनता है और इस संबंध में केंद्रीय सहायता प्राप्त होने के बाद शेष 100.49 करोड़ रुपये का भुगतान भी जल्द ही कर दिया जाएगा।