
राजपुरा के थाना खेड़ी गंडिया के अंतर्गत गाँव लोचमा निवासी एक भतीजे ने ज़मीन के लालच में अपने चाचा की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने आरोपी को आज राजपुरा की माननीय अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया है।
पटियाला के पुलिस अधीक्षक गुरबंस सिंह बैंस के निर्देशानुसार और घनौर के पुलिस उपाधीक्षक श्री हरमनप्रीत सिंह चीमा तथा थाना खेड़ी गंडिया के मुख्य अधिकारी जयदीप सरमा के कुशल मार्गदर्शन में प्रेस के साथ जानकारी साझा करते हुए बताया गया कि थाना खेड़ी गंडिया के अंतर्गत गाँव लोचमा में एक भतीजे ने ज़मीन के एक टुकड़े के नाम करने को लेकर चल रहे विवाद के चलते अपने चाचा की हत्या कर दी।
वादी अवतार सिंह पुत्र महिंदर सिंह निवासी लोचमा के बयानों पर मुकदमा संख्या 115 दिनांक 16-11-2025 को दर्ज किया गया था। अवतार सिंह ने बताया कि उसके 45 वर्षीय भाई बहादुर सिंह का अपने भतीजे गुरजंट सिंह उर्फ जंटा पुत्र हाकम सिंह के साथ ज़मीन के एक हिस्से के नामांतरण को लेकर झगड़ा चल रहा था।
इस झगड़े के चलते 14-11-2025 को दिन में दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसी रंजिश में आरोपी गुरजंट सिंह ने उसी रात बहादुर सिंह के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, हत्या करने के बाद आरोपी गुरजंट सिंह ने शव को ठिकाने लगाने और सबूत मिटाने की भयानक कोशिश की। आरोपी ने पहले शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और उसे जलाने की कोशिश की। जब शव आधा सड़ गया तो आरोपी ने उसे छिपाने के लिए घर में गड्ढा खोदकर दफनाने की तैयारी शुरू कर दी।



