देश

धनतेरस के मौके पर करीब 5000 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद

नई दिल्ली

धनतेरस पर धनवर्षा के लिए शहर के बाजार सज गए हैं। सराफा से लेकर ऑटो, इलेक्ट्रॉनिक बाजार में खूब रौनक है। नवरात्र से सकारात्मक रुझान के साथ शुरु हुए व्यापार में इस बार 30-40 प्रतिशत की रफ्तार है। पिछली बार धनतेरस पर लखनऊ जिले भर का कुल बाजार करीब 3000 करोड़ के आसपास था, जोकि इस बार 5000 करोड़ पार करने की उम्मीद है। सराफा बाजार में 2000 करोड़, रियल स्टेट में 1000 करोड, ऑटो सेक्टर में 500 करोड़, कपड़ा बाजार में 120 करोड़ कारोबार का अनुमान है।

पहले दशहरा, करवा चौथ, फिर पुष्य नक्षत्र के शुभ संयोग के बाद कारोबारियों को अब तीन दिन बाद धनतेरस की बाजार से काफी उम्मीदें हैं। धनतेरस को लेकर सबसे ज्यादा जोर सराफा बाजार में है। पिछले साल जो सोना 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था व इस बार 81,000 हो गया है। 72,000 रुपये प्रति किलो वाली चांदी इस बार एक लाख पार कर गई है। पिछली बार 1200 करोड़ का कारोबार हुआ था, महंगाई के बावजूद इस बार भी बाजार चढ़ रहा है।

चौक सराफा एसोसिएशन के अदीश जैन के मुताबिक इस बार दोगुना कारोबार की उम्मीद है। ऑटो सेक्टर में भी इस बार कारोबार 500 करोड़ पार कर जाने की उम्मीद है। पिछली बार 450 करोड़ के आसपास कारोबार रहा था। बर्तन बाजार में भी 15 फीसदी की तेजी है। यहियागंज के थोक बर्तन कारोबारी हरीश अग्रवाल के मुताबिक इस बार 70-80 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है।

मिठाई और पैक्ड गिफ्ट का भी चलन तेजी से है। शहर की मशहूर मिठाई व बेकरी की दुकानों को भी बड़े कॉर्पोरेट ऑर्डर मिले हैं। लगातार मिठाइयां, मेवे, चॉकलेट व अन्य गिफ्टों की पैकिंग की जा रही है। लखनऊ समेत जिले भर में करीब 400 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है। जबकि, रियल एस्टेट में भी धनतेरस पर डिलीवरी लेने के लिए खूब बुकिंग हुई है। करीब 1000 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है।

धनतेरस पर 200 कारों की होगी डिलीवरी
सनी टोयोटा के जीएम सेल्स प्रदीप शुक्ला का कहना है कि लखनऊ में हमारे तीन शोरूम हैं। इस बार कारों की सेल अच्छी निकल रही है। धनतेरस को लेकर पूरी तैयारी है। 200 बुकिंग मिली हैं, जिनकी धनतेरस पर डिलीवरी की जाएगी। उम्मीद है कि बाजार के इस रुख के चलते आंकड़ा 200 पार हो जाएगा।

गहनों से ज्यादा निवेश के लिए खरीद रहे सोना
लखनऊ सराफा एसोसिएशन के महामंत्री रवींद्रनाथ रस्तोगी का कहना है कि डेढ़ साल के अंदर सोने में निवेश से लोगों को 80 फीसदी तक रिटर्न मिला है। इसीलिए गहनों के साथ-साथ निवेश के लिए बुलियन में भी लोग सोना खरीद रहे हैं। लखनऊ समेत जिले भर में करीब 1800-2000 करोड़ के कारोबार का अनुमान है।

सर्वे में धनतेरस पर बंपर कारोबार की उम्मीद
कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रदेश चेयरमैन संजय गुप्ता का कहना है कि पिछली बार के मुकाबले इस बार बाजार में काफी तेजी है, ऐसे नतीजे सर्वे में सामने आए हैं। धनतेरस पर सभी सेक्टरों को मिलाकर लखनऊ व आसपास के जिलों में करीब 5000 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है। जबकि, धनतेरस व दीपावली पर पूरे प्रदेश भर में एक लाख करोड़ से ज्यादा के कारोबार की उम्मीद है।

कपड़ा बाजार में 120 करोड़ का होगा कारोबार
यूपी कपड़ा उद्योग व्यापार के प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष अशोक मोतियानी का कहना है कि पिछले साल से 30 प्रतिशत ज्यादा की बढ़त है। कपड़ा बाजार में लिनेन, कलरफुल व कॉटन कपड़ों की मांग ज्यादा रही क्योंकि, लखनऊ में आसपास के जिलों का ग्राहक भी कपड़े खरीदता है। पूरे शहर भर में करीब 120 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button