
आज देशभर में रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके साथ ही, पंजाब सरकार ने जेलों में बंद भाइयों को विशेष छूट देकर इस त्यौहार को मनाने का एक खास प्रयास किया है।
आपको बता दें कि इसी के तहत नाभा की नई जिला जेल में बंद कैदियों की बहनों ने रक्षाबंधन बांधकर अपनी खुशी का इजहार किया। साथ ही, उन्होंने पंजाब सरकार का आभार भी व्यक्त किया।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक इंद्रजीत सिंह काहलो ने कहा कि पंजाब सरकार ने जेलों में बंद कैदियों को विशेष छूट दी है ताकि बहनें अपने भाइयों को रक्षाबंधन बांधकर रक्षाबंधन का यह पवित्र त्यौहार मना सकें। बहनों ने पूरे मन से रक्षाबंधन बांधकर अपनी खुशी का इजहार किया।
नाभा की नई जिला जेल में बंद कैदियों की बहनों द्वारा रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बार रक्षाबंधन के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने पंजाब की जेलों में बंद भाइयों की बहनों को आज पूरे दिन विशेष छूट दी है ताकि बहनें जेल में जाकर अपने भाइयों की कलाई पर रक्षाबंधन बांध सकें।
पंजाब भर की जेलों में बहनों द्वारा अपने कैदी भाइयों को रक्षाबंधन बांधकर यह पवित्र त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसके तहत नाभा की नई जिला जेल में बहनों ने अपने कैदी भाइयों को रक्षाबंधन बांधकर अपनी खुशी का इजहार किया और साथ ही पूरे दिल से अपील की कि वे ऐसा कोई अपराध न करें जिससे जेलों में कैद रहते हुए उन्हें अपने परिवार से अलग होना पड़े।