
पंजाब और आसपास के राज्यों में लगातार बारिश हो रही है जिससे कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिसके चलते पंजाब सरकार ने यह फैसला लिया है।
बता दें कि जिला पठानकोट में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए पंजाब शिक्षा विभाग ने जिला पठानकोट के सभी सरकारी/गैरसरकारी स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में 25.08.2025 को अवकाश घोषित किया है।
उन्होंने बताया कि अगर किसी स्कूल/कॉलेज/शैक्षणिक संस्थान ने बोर्ड/विश्वविद्यालय द्वारा इस दिन कोई पेपर/प्रैक्टिकल निर्धारित किया है, तो यह आदेश उस पर लागू नहीं होगा।