
दिवंगत पंजाबी गायक और रैपर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। मानसा में ज़िला अध्यक्ष पद को लेकर बैठकें हो रही हैं और इसी बैठक के दौरान सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया।
मीडिया से बात करते हुए बलकौर सिंह ने कहा, “मेरे बेटे का सपना विधानसभा की सीढ़ियाँ चढ़ने का था और मैं उस सपने को ज़रूर पूरा करूँगा और उसकी तस्वीर अपनी जेब पर लगाकर विधानसभा की सीढ़ियाँ चढ़ूँगा। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे के इस दुनिया से चले जाने के बाद भी लोगों ने मेरा साथ दिया और आज भी मेरे साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपने बेटे के अधूरे सपने को पूरा करूँगा। हम ज़रूर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे और मैं अपने बेटे की तस्वीर अपनी जेब पर लगाकर विधानसभा की सीढ़ियाँ चढ़ूँगा। मैं अपने क्षेत्र के लिए उसके जो सपने थे, उन्हें ज़रूर पूरा करूँगा।”



