
लुधियाना में आज नए पुलिस कमिश्नर आईपीएस स्वप्न शर्मा ने कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने सीपी कार्यालय के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। स्वप्न शर्मा ने आज मीडिया से भी बातचीत की। इस दौरान स्वप्न शर्मा ने कहा कि 10 साल बाद उन्हें लोगों के बीच आकर काम करने का मौका मिला है। वह खास तौर पर 5 मुद्दों पर फोकस करेंगे।
सीपी स्वप्न ने कहा कि पहला और सबसे बड़ा मुद्दा छिटपुट अपराधों का है। इनमें लूट, गुंडागर्दी और सड़कों पर शराब पीने जैसे अपराध शामिल हैं। दूसरा मुद्दा नशाखोरी को रोकना होगा।
जिले में नशाखोरी पर नियंत्रण के लिए अब तक क्या काम हुआ है, इस पर फीडबैक लिया जाएगा। कितने नशा तस्कर पकड़े गए या पाए गए, इसकी रिपोर्ट रोजाना चेक की जाएगी। जहां भी बदलाव की जरूरत होगी, वहां कुछ बदलाव किए जाएंगे।
तीसरा मुद्दा संगठित अपराध का है। पुलिस फिरौती मांगने वालों, गैंगवार करने वालों या हाईवे पर डकैती करने वालों पर कार्रवाई करेगी। चौथा बड़ा बदलाव पुलिस व्यवस्था में किया जाएगा। जहां भी कुछ गड़बड़ दिखेगी, वहां बिना देर किए अधिकारियों को बदला जाएगा।