
मानसा से एक बेहद गर्व की खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि बुढलाडा के एक गरीब परिवार की तीन काबिल बहनों ने एक साथ यूजीसी परीक्षा पास की है। इन बहनों के नाम रिम्पी कौर, बेअंत कौर और हरदीप कौर हैं।
मानसा की इन बहनों ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित यह परीक्षा अलग-अलग विषयों में दी थी। 22 जुलाई को जब यूजीसी नेट का परिणाम घोषित हुआ, तो उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।
खास बात यह है कि तीनों बेहद गरीब परिवारों से हैं। बचपन से लेकर यूजीसी नेट पास करने तक, तीनों ने कभी कोई ट्यूशन या कोचिंग नहीं ली। वे केवल सेल्फ स्टडी के दम पर इस मुकाम तक पहुँची हैं।
सबसे बड़ी बहन रिम्पी कौर हैं। रिम्पी ने कंप्यूटर साइंस में नेट पास किया है। दूसरी बेअंत कौर ने इतिहास और हरदीप कौर ने पंजाबी भाषा में यह परीक्षा पास की है। दरअसल, तीनों ने पहली बार यूजीसी नेट की परीक्षा दी थी।