खबरदेशबिज़नेसराजनीतिराज्यलाइफस्टाइल

क्या अमूल दूध और पनीर की कीमतें होंगी कम ?

GST दरों में बड़ी कटौती (नई GST दरें) का फायदा देश के करोड़ों लोगों तक पहुंचे, इसके लिए कई कंपनियों ने तैयारी शुरू कर दी है।

GST दरों में बड़ी कटौती (नई GST दरें) का फायदा देश के करोड़ों लोगों तक पहुंचे, इसके लिए कई कंपनियों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी अमूल ने कहा कि जीएसटी दरों में बड़े बदलाव का पूरा फायदा किसानों और उपभोक्ताओं को मिलेगा।

ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या दूध और पनीर समेत अन्य डेयरी उत्पादों (जीएसटी ऑन डेयरी प्रोडक्ट्स) की कीमतें कम होंगी?

अमूल के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने कहा, “हमारा सहकारी मॉडल यह सुनिश्चित करता है कि हम उत्पादकों और उपभोक्ताओं, दोनों को निश्चित रूप से लाभान्वित करें।”

मेहता ने कहा कि अमूल का आधा कारोबार अब 0 प्रतिशत जीएसटी श्रेणी में आता है, जबकि शेष 5% पर कर लगता है। उन्होंने कहा, “जीएसटी दरों में बदलाव से किसानों की आय में सुधार होगा और मांग भी बढ़ेगी।”

अमूल इंडिया के एमडी जयेन मेहता ने आगे कहा कि दरों में कटौती से घी, पनीर, मक्खन और आइसक्रीम समेत विभिन्न डेयरी उत्पादों की खपत बढ़ेगी।

वहीं, मिल्की मिस्ट डेयरी फूड लिमिटेड के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि विभिन्न डेयरी उत्पादों पर जीएसटी की दरें घटाकर 5 प्रतिशत करने के फैसले से उपभोक्ताओं और किसानों को दूरगामी लाभ होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button