पाकिस्तान ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में हराकर 1348 दिन का जीत का इंतजार किया खत्म
मुल्तान
पाकिस्तान की टीम को आखिरकार जीत नसीब हो ही गई. घरेलू जमीन पर टेस्ट मैच जीतने का उसका इंतजार आखिर थम गया. बाबर आजम को जिस मैच में पाकिस्तान ने बाहर किया, उसी में उसने 152 रन से बड़ी जीत दर्ज की. मुल्तान में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को सिर्फ 4 दिन में चित कर दिया. पाकिस्तान की इस जीत में हीरो उसके स्पिनर रहे, जिन्होंने सभी 20 विकेट अपने नाम किए. इस शानदार जीत के साथ पाकिस्तान के 1338 दिन से चले आ रहे इंतजार पर भी विराम लग गया.
मुल्तान में खेले दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 297 रन का लक्ष्य रखा था. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने मुल्तान की पिच पर पाकिस्तानी स्पिनरों के सामने सरेंडर कर दिया. अकेले नोमान अली ही इंग्लैंड के 8 बल्लेबाजों पर भारी पड़ गए. नतीजा ये हुआ कि पूरी टीम मिलकर 150 रन भी नहीं बना सकी. लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 144 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई.