पर्यटन श्रेत्र में निवेश के लिए मध्यप्रदेश सर्वश्रेष्ठ राज्य : प्रमुख सचिव श्री शुक्ला
भोपाल
पर्यटन क्षेत्र में निवेश के अवसरों पर एक महत्वपूर्ण सत्र रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव रीवा में आयोजित किया गया। प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि पर्यटन श्रेत्र में निवेश के लिए मध्यप्रदेश सर्वश्रेष्ठ राज्य है। इन्वेस्टर्स फैसिलिटेशन सेल, सिंगल विंडो, पारदर्शी ई टेंडरिंग प्रक्रिया, 30% तक की कैपिटल सब्सिडी, 90 साल की लीज और 1% लीज रेंट, इंसेंटिव्स आदि प्रावधानों और सुविधाओं ने निवेशकों को 14 प्रकार की पर्यटन परियोजनाओं में निवेश के लिए अनुकूल इको सिस्टम विकसित किया है।
सत्र मे पर्यटन परियोजनाओं में निवेश, पर्यटन निवेश नीति, सब्सिडी, इंसेंटिव्स और प्रक्रिया संबंधी प्रेजेंटेशन दिया। पैनल में श्री आदित्य प्रताप सिंह, ओनर, एसपीएस होटल, श्री राजन शर्मा, प्रबंध निदेशक, रैडिसन, रीवा, श्री पुष्पराज सिंह, अध्यक्ष, एच. एच. आर ग्रुप ऑफ होटल्स रीवा राजविलास, श्री सलील दलवी, ओनर, बियर वैली कैंप और श्री नरेन कुमार, फिल्म निर्माता एवं ओनर, क्यारा कुमार क्रिएशन्स ने अपने विचार रखें।
श्री पुष्पराज सिंह, अध्यक्ष, एच. एच. आर ग्रुप ऑफ होटल्स रीवा राजविलास ने कहा कि स्वयं की हेरिटेज प्रॉपर्टी या कोठी को पर्यटन विभाग की मदद से हेरिटेज होटल में बदला जा सकता है। या फिर पर्यटन विभाग की पारदर्शी ई टेंडरिंग प्रक्रिया के माध्यम से हेरिटेज प्रॉपर्टी को ले सकते है। इस तरह पर्यटन विभाग के माध्यम से स्वयं का लाभ कमाकर आसपास स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी संबल दे सकते है।
श्री सलील दलवी, ओनर, बियर वैली कैंप ने कहा कि मध्यप्रदेश में वर्ष 2017 में आया और यही का होकर रह गया। मध्यप्रदेश में लैंड, वाटर और एयर की साहसिक गतिविधियों के लिए उपयुक्त है। प्रदेश में बर्ड वाचिंग, वेलनेस रिट्रीट की स्थापना और बढ़ावा देने पर विचार किया जाना चाहिए।
श्री नरेन कुमार, फिल्म निर्माता एवं ओनर, क्यारा कुमार क्रिएशन्स ने कहा कि फिल्म निर्माण वर्तमान का निवेश और रोजगार का नया उभरता हुआ श्रेत्र है। मध्यप्रदेश पर्यटन अब फिल्म स्टूडियो और फिल्म के संस्थानों के साथ मिलकर फिल्म में काम करने वाले स्किल्ड लेबर को प्रशिक्षित किया जा सकता है।
निवेशकों और श्रोताओं के लिए प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया। पर्यटन पर आयोजित सत्र प्रदेश और क्षेत्रीय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, क्योंकि यह निवेशकों को पर्यटन क्षेत्र में नए अवसरों की जानकारी प्रदान करेगा और प्रदेश एवं विंध्य क्षेत्र के पर्यटन उद्योगों को बढ़ावा देने में मदद करेगा।