सराफा बाजार में तेजी का दौर जारी, कल पुष्य नक्षत्र का शुभ मुहूर्त
३३
रायपुर
त्यौहारी सीजन शुरू हो गए हैं लेकिन सराफा बाजार में सोने व चांदी के भाव में रिकॉर्ड तेजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कल पुष्य नक्षत्र का शुभ मुहूर्त है,आगे धनतेरस व लक्ष्मीपूजा तक अच्छी ग्राहकी रहती है। कारोबारी बता रहे हैं कि बढ़े भाव पर भी करवां चौथ में अच्छी रही ग्राहकी, इससे उम्मीद है कि आगे भी कामकाज अच्छा ही रहेगा। इसके बाद शादियों का सीजन भी शुरू हो जाएगा। सोना सर्वाधिक स्तर पर पहुंच गया है।
सोना खरीदने के लिए लोगों को अच्छी खासी रकम देनी पड़ रही है। बुधवार को सोने का भाव रायपुर बाजार में 80,950 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। वहीं चांदी प्रति किलो ग्राम 1,01,300 रुपए रहे। वैश्विक बाजार का पूरा-पूरा असर सराफा बाजार पर है। त्यौहारी सीजन में लोग चांदी के सिक्के, मूर्ति, जेवर, बर्तन की खरीदी करते हैं वहीं सोना में आभूषणों की विविध रेंज अपनी बजट के अनुसार खरीदते हैं। एक बड़ा वर्ग अपने निवेश व वैवाहिक खरीदी को भी त्यौहारी खरीदी में तब्दील कर लेते हैं। कारोबारी बता रहे हैं कि बढ़े भाव का असर ग्राहकी पर नहीं हैं।