विदेश

हिजबुल्ला का ड्रोन नेतन्याहू के बेडरूम तक पहुंचा, टेंशन में इजरायल; जांच बिठा दी

यरुशलम
 बीते सप्ताह शनिवार 19 अक्टूबर को हिजबुल्लाह ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सीजेरिया स्थित आवास को निशाना बनाया था। इजरायल ने बाद में पुष्टि की थी कि ड्रोन नेतन्याहू के घर की इमारत से टकराया था। नेतन्याहू के आवास पर हमले की जो तस्वीरें अब सामने आई हैं, उससे पता चलता है कि हिजबुल्लाह का हमला कितना सटीक था। इजरायली अधिकारियों के सेंसर हटाने के बाद सामने आई एक तस्वीर में ड्रोन के हमले से घर को हुए नुकसान का पता चलता है।

बेडरूम की खिड़की से टकराया ड्रोन

तस्वीरों से पता चलता है कि लेबनान से भेजा गया हिजबुल्लाह का ड्रोन इजरायली प्रधानमंत्री के बेडरूम की खिड़की से टकराया था। तस्वीरों में नेतन्याहू के बेडरूम की खिड़की में बड़ी दरार और दीवार पर झुलसने के निशान दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, मजबूत कांच और अन्य सुरक्षा कारणों से यह घर के अंदर नहीं घुस पाया था। कांच के टुकड़े स्विमिंग पूल में गिरे, जबकि इमारत के अन्य टुकड़े अहाते में पाए गए।

नेतन्याहू थे निशाना

इजरायली अधिकारियों ने पहले ही बताया था कि हमले के समय नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा घर पर नहीं थे। इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था, लेकिन अगर नेतन्याहू या परिवार का कोई भी सदस्य वहां होता यह बड़ी घटना में बदल सकता था। खास बात यह है कि हमला एकदम सुबह के समय किया गया था। इस समय अक्सर लोग घर के बाहर गार्डेन या अहाते में निकलते हैं। नेतन्याहू ने हमले के तुरंत बाद शनिवार को कहा था, 'ईरान के जिन एजेंटों ने आज मेरी और मेरी पत्नी की हत्या करने की कोशिश की, उन्होंने बड़ी गलती की है।'

शनिवार को लेबनान से तीन ड्रोन इजरायल की सीमा में घुसे थे। उनमें से दो को इजरायली सेना ने मार गिराया था, लेकिन तीसरी सीजेरिया स्थित नेतन्याहू के निजी आवास पर हमला करने में सफल रहा। सोशल मीडिया पर पोस्ट एक वीडियो में एक इजरायली हेलीकॉप्टर ड्रोन का पीछा करते हुए दिखाया गया है।

हिजबुल्लाह ने ली हमले की जिम्मेदारी

ड्रोन हमले के चार दिन बाद लेबनानी चरमपंथी समूह हिजबुल्लाह ने इसकी जिम्मेदारी ली है। हिजबुल्लाह के मीडिया कार्यालय के प्रमुख मोहम्मद अफीफ ने मंगलवार को मीडिया से कहा, इस्लामिक प्रतिरोध सीजेरिया ऑपरेशन और नेतन्याहू के घर को निशाना बनाने की जिम्मेदारी लेता है। अफीफ ने आगे फिर इसी तरह के हमले का संकेत देते हुए कहा, 'अगर पिछले हमले में नेतन्याहू बच गए तो आने वाले दिन और रात और मैदान हमारे सामने है।'

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button