होटल में मिश्री की जगह रख दिया कास्टिक सोडा, महिला का मुंह जला
भोपाल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से चौंकान वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला होटल के सौंफ खाते ही आईसीयू पहुंच गई. दरअसल, होटल स्टाफ ने उसके खाने में बड़ी लापरवाही कर दी. स्टाफ ने मिश्री की जगह सौंफ के साथ कास्टिक सोडा रख दिया. इस वजह से महिला का मुंह ही जल गया. उसकी हालत देख परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर भागे. घटना के बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने इस मामले में होटल स्टाफ पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गौरतलब है कि, घटना भोपाल के पिपलानी इलाके में 20 अक्टूबर को घटी. पुलिस ने बताया कि पांडे परिवार ईशान अपार्टमेंट में रहता है. यह परिवार 20 अक्टूबर को रात करीब 9 बजे होटल ओशन ब्रीज खाना खाने गए. खाना खाने के बाद इस परिवार की बेटी रानी रिसेप्शन पर गई. उसने वहां रखे सौंफ-मिश्री खा लिए. इसे खाते ही रानी के मुंह से चीख निकल गई. उसका मुंह जलने लगा था. जब तक रानी सौंफ-मिश्री मुंह से बाहर निकालती, तब तक उसका चेहरा बुरी तरह सूज गया था. ये देख परिजनों के होश उड़ गए. परिवार के कुछ सदस्य रानी को लेकर अस्पताल की ओर भागे, जबकि कुछ होटल में पूछताछ के लिए रुक गए.
पुलिस को मिली ये चीज
परिजनों ने होटल स्टाफ से पूछा कि सौंफ में क्या था. कर्मचारियों ने जब नीचे रखा डिब्बा दिखाया तो उसमें कास्टिक सोडा रखा हुआ था. तब पता चला कि होटल के स्टाफ राहुल ने मिश्री समझकर उसे सौंफ के साथ रख दिया था. इसके बाद परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत की. शिकायत के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कास्टिक सोडा मिली. यह पूरी तरह मिश्री की तरह लग रहा था. इसके बाद पुलिस ने स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. दूसरी ओर, महिला अब बेहतर हालत में है. पुलिस जल्द उसके बयान भी ले सकती है.