खेल

मैदान से कचरा उठाते हुए जेसन गिलेस्पी का वीडियो वायरल

रावलपिंडी
 इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तानी टीम ने दूसरे मुकाबले में जीत हासिल कर दमदार वापसी की है। सीरीज के तीसरा टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला जाएगा। इसके लिए पाकिस्तानी टीम जोरदार तैयारी में जुटी हुई है, लेकिन इस दौरान प्रैक्टिस सेशन के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कुछ ऐसी हरकत की है जिससे उन्हें शर्मसार होना पड़ रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पाकिस्तानी टीम के कोच जेसन गिलेस्पी दिख रहे हैं।

तीसरे टेस्ट मैच से पहले गिलेस्पी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ रणनीति तैयार की और जमकर प्रैक्टिस भी कराया। प्रैक्टिस के बाद खिलाड़ी वापस चले गए, लेकिन जेसन गिलेस्पी आखिरी तक वहीं पर रुके थे। इसके बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर लोग अब उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि गिलेस्पी का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें वह खाली बोतल उठाते हुए दिख रहे हैं।

क्रिकेट के साथ गिलेस्पी सिखा रहे हैं तमीज

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि गिलेस्पी प्रैक्टिस के बाद खाली बोतल चुनकर उसे कचरे के डिब्बे में रख रहे हैं। ये खाली पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों के द्वारा इस्तेमाल किए गए थे। इस्तेमाल के बाद खिलाड़ियों ने इन बोतलों को मैदान पर खुले में फेंक दिया। एक तरफ गिलेस्पी की फैंस तारीफ की कर रहे हैं तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों की खूब आलोचना हो रही है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा है कि गिलेस्पी ने सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, पाकिस्तानियों को तमीज भी सिखा रहे हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच के तौर पर गिलेस्पी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वह लगातार टीम के प्रदर्शन में सुधार के लिए प्रयासरत रहे हैं और उसका परिणाम भी उन्हें मिला। पाकिस्तानी टीम को अपने घर में लगातार 12 टेस्ट मैचों में मिली हार के बाद सफलता मिली और वह घरेलू सरजमीं पर टेस्ट मैच में जीतने में सफल हो पाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button