यूपी के सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार ने दिया तोहफा, किया बोनस का एलान
लखनऊ
उत्तर प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार ने दिवाली का तोहफा दे दिया है. यूपी सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस देने का ऐलान किया है. इनमें सरकारी विभागों के अलावा नगर निकाय और जिला पंचायतों में काम कर रहे कर्मचारी भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है.
यूपी सरकार ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस दिया जाएगा. इन कर्मचारियों में सभी पूर्णकालिक अराजपत्रित कर्मचारी, राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण और प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों, जिला पंचायतों और राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित अधिष्ठान के कर्मचारियों और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को साल 2023-2024 के लिए बोनस प्रदान करने का सहर्ष निर्णय लिया गया है.
इससे पहले मोदी सरकार की ओर से भी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मंहगाई भत्ता देने का ऐलान कर दिया गया है. केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में तीन फीसदी महंगाई बढ़ोतरी का तोहफा दिया गया है. इसके अलावा किसानों को भी दिवाली गिफ्ट दिया गया. केंद्र की ओर से रवि सीजन की फसलों के मिनिमम सपोर्ट प्राइस यानी MSP में इजाफा कर दिया. इसमें गेंहू की फसल पर प्रति क्विंटल 150 रुपये तो सरसों पर 300 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा हुआ है.