खेल

बाबर आजम समेत 3 स्टार प्लेयर के ड्रॉप होने पर भड़का पाकिस्तानी दिग्गज

इस्लामाबाद
स्टार बल्लेबाज बाबर आजम, धाकड़ तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और नसीम शाह का पाकिस्तान टेस्ट टीम से पत्ता कट गया है। तीनों को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए नहीं चुना गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बयान में कहा कि प्रमुख खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए आराम देने का फैसला किया गया है। बाबर समेत तीन स्टार प्लेयर्स के ड्रॉप होने पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली भड़क उठे हैं। उन्होंने इसे क्रिकेट के साथ बलात्कार करार दिया। उन्होंने सिलेक्शन कमेटी को आड़े हाथ लिया।

बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''सिलेक्शन कमेटी ने जो टीम घोषित की उसमें बाबर, शाहीन और नसीम नहीं है। कमेटी ने कहा कि इन खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है। यह बहुत अच्छा जुमला है। अगर रेस्ट की जगह ड्रॉप कहते तो जुमला गलत है। ज्यादती है। यह क्रिकेट के साथ बलात्कार है, अगर ड्रॉप वाला जुमला आता है। यह हमारे हीरो थे और रहेंगे। परफॉर्मेंस ऊपर-नीचे होती रहती है।'' इंग्लैंड सीरीज के बचे हुए मैचों के लिए पीसीबी की पुनर्गठित सिलेक्शन कमेटी ने पाकिस्तान टीम चुनी है। कमेटी में पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद, अजहर अली और अलीम डार नए सदस्य हैं।

बासित का मानना है कि तीन बड़े प्लेयर्स को सिर्फ अपना दबदबा दिखाने के चलते बाहर गिया गया है। उन्होंने कहा, ''जिन तीन बड़े नाम को ड्रॉप किया गया है, सब गोलमाल है। वो दिखाना चाहते हैं कि हम जो आए हैं, बिलकुल अलग चीजें करेंगे। लेकिन ऐसा है नहीं। साउथ अफ्रीका सीरीज में यह सारे प्लेयर होंगे। साउथ अफ्रीका में बड़े दिल के प्लेयर चाहिए होंगे।'' बासित ने पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद की कड़ी आलोचना की है।

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ''अवाम की आंखों में मिर्च डालते रहो। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अच्छी इंग्लिश बोलकर पागल बनाते रहो। अब कह रहे हैं कि गेंदबाजों ने 20 विकेट नहीं लिए। लेकिन 20 विकेट तुमने तो दी थीं। सईम अयूब खराब शॉट खेलने के बाद कैसे आ गया? अब्दुल्लाह शफीका ने सेंचुरी जड़ी, इसलिए उसे टीम में रखा है। उन्हें और खुद को कंसिस्टेंसी दी है लेकिन बॉलर्स को नहीं दे रहे। ज्यादती है। देखते जाएं, सबकुछ सामने आएगा।''

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे-तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान स्क्वॉड: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील, आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, हसीबुल्लाह , कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मीर हमजा, नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा और जाहिद महमूद, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button